गुरु पूर्णिमा पर झूलादेवी श्रीराम मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, सांसद अजय भट्ट ने भी लिया आशीर्वाद

गुरु पूर्णिमा पर झूलादेवी श्रीराम मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, सांसद अजय भट्ट ने भी लिया आशीर्वाद

लोकेशन – रानीखेत

रिपोर्ट – संजय जोशी

(अल्मोड़ा) गुरु पूर्णिमा का पर्व बुधवार को पूरे देश में श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया गया। रानीखेत स्थित झूलादेवी श्री राम मंदिर में भी इस अवसर पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा।

श्रद्धालु दूर-दराज़ से मंदिर पहुंचे और पूज्य श्री मौनी महाराज जी के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। मंदिर परिसर भक्ति और श्रद्धा से सराबोर रहा। दिनभर भंडारे में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री और नैनीताल सांसद अजय भट्ट भी अपनी धर्मपत्नी के साथ मंदिर पहुंचे। उन्होंने श्री मौनी महाराज जी से आशीर्वाद लिया और भंडारे में भाग लिया।

श्री भट्ट ने कहा कि उनका इस मंदिर और पूज्य श्री मौनी महाराज में बचपन से ही गहरा आस्था और विश्वास रहा है। छात्र जीवन से ही वे यहां आते रहे हैं और गुरु चरणों में शीश नवाते रहे हैं।

गुरु पूर्णिमा पर मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। भंडारे में सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा।