अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 77वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया, तिरंगा यात्रा में गूंजे देशभक्ति के नारे

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 77वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया, तिरंगा यात्रा में गूंजे देशभक्ति के नारे

लोकेशन – जसपुर
रिपोर्टर – अज़ीम खान

जसपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के 77वें स्थापना दिवस के अवसर पर जसपुर विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं ने हर्षोल्लास के साथ तिरंगा यात्रा का आयोजन किया। यह यात्रा नगर के प्रमुख झंडा चौक से आरंभ होकर विभिन्न मार्गों से होती हुई पुनः झंडा चौक पर संपन्न हुई।

यात्रा में सम्मिलित युवा कार्यकर्ताओं ने हाथों में तिरंगे ध्वज लहराते हुए “भारत माता की जय”, “वंदे मातरम्” और “विद्यार्थी परिषद ज़िंदाबाद” के गगनभेदी नारे लगाए। यात्रा कोतवाली रोड, ठाकुर मंदिर, गांधी पार्क, बस स्टैंड, मोहल्ला जोशियां, राजपूत सभा से होते हुए झंडा चौक तक पहुंची।

कार्यक्रम के समापन पर कार्यकर्ताओं ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर नगर मंत्री अभिनव, पूर्व जिला संयोजक नवनीत सनातनी, भाजपा उपाध्यक्ष दीपक राणा, अशोक खन्ना, विशाल कश्यप, ठाकुर सूर्या, अनिकेत जोशी, चंद्रपाल सिंह, नितिन चौहान, उत्कर्ष चौधरी, वंश, हिमांशु चौहान समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

इस दौरान संगठन की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए समाज सेवा एवं राष्ट्र निर्माण के संकल्प को दोहराया गया। कार्यकर्ताओं ने हर जन समस्या के समाधान हेतु सतत तत्पर रहने का संकल्प लिया।