कांवड़ मेले की तैयारियों को लेकर एसएसपी अजय सिंह का निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश

कांवड़ मेले की तैयारियों को लेकर एसएसपी अजय सिंह का निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश

लोकेशन- ऋषिकेश

आगामी कांवड़ मेले को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय सिंह ने आज ऋषिकेश क्षेत्र में कांवड़ यात्रा मार्ग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि कांवड़ मेला एक बड़ी धार्मिक यात्रा है, जिसमें श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है। ऐसे में सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर कोई भी कोताही नहीं बरती जाएगी। उन्होंने अधिकारियों से यात्रा मार्ग पर सभी आवश्यक सुरक्षा प्रबंध समय से सुनिश्चित करने को कहा।

पार्किंग स्थलों का निरीक्षण और निर्देश

निरीक्षण के दौरान कांवड़ मार्ग पर बने पार्किंग स्थलों का भी जायजा लिया गया। एसएसपी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि पार्किंग स्थलों पर सभी सुविधाएं—जैसे पेयजल, प्रकाश, शौचालय आदि—समय से पूरी कर ली जाएं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

सुरक्षा के लिए हाईटेक निगरानी व्यवस्था

एसएसपी ने बताया कि कांवड़ मेले के दौरान सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन की सहायता से निगरानी की जाएगी। उन्होंने तकनीकी टीम को निर्देशित किया कि भीड़भाड़ वाले इलाकों और प्रमुख स्थलों पर कैमरे जल्द से जल्द इंस्टॉल किए जाएं और उनकी मॉनिटरिंग के लिए कंट्रोल रूम को सक्रिय किया जाए।

सुरक्षा बलों को भी तैयार रहने के निर्देश

अजय सिंह ने सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था का मॉक ड्रिल करने और यात्रा मार्ग पर लगातार गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि यातायात को सुचारु बनाए रखने के लिए डायवर्जन प्लान भी तैयार किया जा रहा है, जिसे जल्द ही लागू किया जाएगा।

एसएसपी ने भरोसा दिलाया कि इस बार की कांवड़ यात्रा पूरी तरह सुरक्षित और व्यवस्थित होगी, इसके लिए पुलिस प्रशासन हर स्तर पर मुस्तैद है।