कांवड़ यात्रा की तैयारी तेज, डीएम और एसएसपी ने मुनिकीरेती क्षेत्र का किया निरीक्षण

कांवड़ यात्रा की तैयारी तेज, डीएम और एसएसपी ने मुनिकीरेती क्षेत्र का किया निरीक्षण

लोकेशन- मुनिकीरेती

संवाददाता – सागर रस्तोगी

श्रावण मास में शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में आज जिलाधिकारी निकिता खंडेलवाल और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने मुनिकीरेती सहित कांवड़ मार्ग के विभिन्न क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों की समीक्षा की।

निरीक्षण के दौरान डीएम खंडेलवाल ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि अगले 5 दिनों में सभी आवश्यक सुविधाएं कांवड़ यात्रियों के लिए सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान व्यवस्था में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

मुख्य निरीक्षण बिंदु: चंद्रभागा नदी और पार्किंग स्थल

एसएसपी आयुष अग्रवाल ने जानकारी दी कि निरीक्षण के दौरान ब्रह्मानंद मोड़, पीडब्ल्यूडी तिराहा, कैलाश गेट, भद्रकाली और ढालवाला क्षेत्र का दौरा किया गया। इस दौरान चंद्रभागा नदी किनारे पार्किंग स्थल के समतलीकरण और वहां बिजली, पानी एवं टॉयलेट जैसी सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

यात्रा मार्ग पर भीड़ नियंत्रण, कांवड़ियों की सुरक्षा, और यातायात प्रबंधन के लिए एसएसपी ने पुलिस विभाग को विशेष योजना बनाने के निर्देश दिए हैं। ट्रैफिक व्यवस्था के तहत वाहनों की एंट्री और एग्जिट प्लानिंग के साथ-साथ तिपहिया वाहनों को भी यातायात नियंत्रण व्यवस्था में शामिल किया जाएगा।

तहसील सभागार में हुई बैठक

निरीक्षण से पूर्व नरेंद्रनगर तहसील सभागार में जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर कांवड़ यात्रा को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। बैठक में साफ-सफाई, स्वास्थ्य सेवाएं, पेयजल, मोबाइल टॉयलेट, रात्रि विश्राम स्थल, ट्रैफिक डायवर्जन और कांवड़ियों की सुविधा के लिए तैयार की जा रही व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई।

प्रशासन की प्राथमिकता है कि कांवड़ यात्रा शांतिपूर्ण, सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से सम्पन्न हो।
डीएम ने सभी विभागों से कहा कि वे आपसी समन्वय और समयबद्ध कार्य के माध्यम से व्यवस्था को पूरी तरह चुस्त-दुरुस्त करें, जिससे श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो