
टॉप – रुड़की
संवाददाता – प्रवेश राय
रुड़की के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लिबरहेड़ी गांव में एक बारात के दौरान घुड़चढ़ी कार्यक्रम में बड़ा हादसा होते-होते टल गया। कार्यक्रम के दौरान घोड़ा बोगी अचानक बिजली की लटकती लाइन की चपेट में आ गई, जिससे दो घोड़ों की मौके पर ही तड़प-तड़प कर मौत हो गई।



प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, यह बारात गांव लिबरहेड़ी से पाडली गेंदा जा रही थी। जैसे ही घुड़चढ़ी निकाली जा रही थी, बोगी में सजे घोड़े ऊपर से गुजर रही नीची झूलती हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आ गए।


बिजली के करंट से बोगी में बैठे बाराती कूदकर जान बचाने में सफल रहे, लेकिन घोड़ों को करंट लग गया और वे मौके पर ही गिर पड़े।

इस हादसे में घोड़ा बोगी स्वामी को करीब ढाई लाख रुपये का नुकसान बताया जा रहा है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि बिजली की लाइन पहले से ही काफी नीचे लटक रही थी, जिसकी शिकायत पहले भी विभाग से की गई थी, लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।

घटना के बाद गांव में रोष का माहौल है। ग्रामीणों ने विद्युत विभाग पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अब विभाग के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराने की तैयारी शुरू कर दी है।

गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई बाराती घायल नहीं हुआ, वरना बड़ा जानी नुकसान हो सकता था। ग्रामीणों ने मांग की है कि बिजली विभाग इस तरह की लापरवाहियों पर तत्काल कार्रवाई करे और भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों, इसके लिए लाइन की ऊंचाई और सुरक्षा मानकों की समीक्षा की जाए

