
चमोली
बुधवार देर रात उत्तराखंड के चमोली जिले के देवाल विकास खंड के अंतर्गत खेता-मानमती गांव के भौंरियाबगड़ तोक में बादल फटने की घटना ने भारी तबाही मचाई। घटना के चलते क्षेत्र के ऊपरी हिस्से में बना एक सीमेंट-सरिया स्टोर पूरी तरह से नष्ट हो गया, जबकि खेतों, खड़ी फसलों और कई ग्रामीण मकानों को भारी नुकसान पहुंचा है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार, भौंरियाबगड़ तोक के बीचोंबीच बहने वाला गदेरा बादल फटने से अचानक उफन पड़ा, जिससे खेता-तोरती मोटर मार्ग के किनारे स्थित एक निर्माण सामग्री स्टोर को बहा ले गया। स्टोर में रखे गए 250 कट्टे सीमेंट, 30 कुंतल सरिया, और अन्य सामग्री पूरी तरह नष्ट हो गई।


इस घटना से पास के मत्स्य तालाबों को भी खतरा उत्पन्न हो गया है। उफनते गदेरे ने जहां मोटर मार्ग को यातायात के लिए अवरुद्ध कर दिया है, वहीं गदेरे के बहाव से आसपास की कृषि भूमि और खड़ी फसलें भी बर्बाद हो गई हैं। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार कई हेक्टेयर कृषि भूमि को नुकसान पहुंचा है।


घटना की जानकारी मिलते ही देवाल के राजस्व निरीक्षक हरीश पोखरियाल ने बताया कि नलधुरा राजस्व क्षेत्र के राजस्व उपनिरीक्षक के नेतृत्व में एक टीम को मौके पर भेजा गया है। राजस्व विभाग की टीम नुकसान का आकलन कर रही है और प्रभावित ग्रामीणों को राहत पहुंचाने का कार्य भी शुरू कर दिया गया है।

स्थानीय लोगों ने शासन-प्रशासन से शीघ्र मुआवजे और सड़क बहाली की मांग की है। वहीं क्षेत्र में मलबा हटाने और यातायात सुचारू करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से भी प्रयास तेज कर दिए गए हैं।


प्राकृतिक आपदा की इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है, और लोग मौसम को लेकर सतर्क बने हुए हैं।

