त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेटों को दिया गया प्रशिक्षण

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेटों को दिया गया प्रशिक्षण

रिपोर्ट भगवान सिंह

पौड़ी गढ़वाल

आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों के तहत मंगलवार को विकास भवन सभागार में एक महत्वपूर्ण प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण में 107 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 23 जोनल मजिस्ट्रेटों ने प्रतिभाग किया।

प्रशिक्षण की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि चुनाव प्रक्रिया को पूरी तरह निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी स्तर पर कोई भ्रम या समस्या उत्पन्न होती है, तो उसे तत्काल मास्टर ट्रेनर से स्पष्ट किया जाए ताकि समय रहते उसका समाधान हो सके।

डीएम भदौरिया ने आदर्श आचार संहिता के पालन पर विशेष बल देते हुए कहा कि मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्र में सभी गतिविधियों पर पैनी नजर रखें और किसी भी अप्रिय घटना की सूचना तुरंत जिला प्रशासन को दें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि चुनाव से संबंधित सभी कार्य राज्य निर्वाचन आयोग की गाइडलाइनों के अनुसार ही संचालित हों।

सभी सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेटों को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में आने वाले सभी मतदेय स्थलों की भौतिक स्थिति का निरीक्षण कर लें और किसी प्रकार की समस्या होने पर उसे शीघ्र प्रशासन को अवगत कराएं। साथ ही उन्हें मतदेय स्थलों का रूट चार्ट तैयार कर समयबद्ध तरीके से प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए गए।

प्रशिक्षण सत्र में नोडल प्रशिक्षण अधिकारी दीपक रावत ने मतदान से पूर्व, मतदान के दिन और मतदान के बाद मजिस्ट्रेट की भूमिका, कर्तव्यों और दायित्वों की विस्तृत जानकारी दी।

इस अवसर पर उप निर्वाचन अधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत, अधीक्षण अभियंता जल संस्थान प्रवीण सैनी, संयुक्त मजिस्ट्रेट दीपक रामचंद्र शेट, पीडी डीआरडीए विवेक कुमार उपाध्याय, जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर, उप जिलाधिकारी यमकेश्वर अनिल चन्याल, कोटद्वार एसडीएम सोहन सैनी, मुख्य शिक्षा अधिकारी नागेन्द्र बर्तवाल, अधिशासी अभियंता जल संस्थान अभिषेक मिश्रा सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित रहे