
संजय कुंवर
ज्योतिर्मठ
जनपद चमोली के सीमांत क्षेत्र ज्योतिर्मठ स्थित टेबल टेनिस ट्रेनिंग सेंटर के राष्ट्रीय स्तर के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का सम्मान समारोह आज देहरादून के परेड ग्राउंड में आयोजित किया गया। यह समारोह खेल विभाग चमोली के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया, जिसमें खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन और राज्य स्तर पर किए गए नाम रोशन के लिए उन्हें सम्मानित किया गया।


राष्ट्रीय कोच विजय कुमार के नेतृत्व में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे इन खिलाड़ियों ने हाल ही में कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करते हुए शानदार प्रदर्शन किया है। उनके इसी योगदान के मद्देनज़र उत्तराखंड सरकार की खेल और युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्य ने विशेष रूप से इन सभी खिलाड़ियों को परेड ग्राउंड, देहरादून में सम्मानित किया।



समारोह के दौरान मंत्री रेखा आर्य ने प्रत्येक खिलाड़ी से मुलाकात की, उनकी उपलब्धियों को सुना और उन्हें आशीर्वाद दिया। उन्होंने खिलाड़ियों की पीठ थपथपाते हुए कहा कि सीमांत क्षेत्र से आकर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाना गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है।


उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व मंत्री रेखा आर्य ने गोपेश्वर में विश्व ओलंपिक दिवस के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय ओपन टेबल टेनिस प्रतियोगिता में भी प्रतिभाग किया था, जहाँ उन्होंने खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की थी और विशेष रूप से ज्योतिर्मठ के खिलाड़ियों को सम्मान समारोह में आमंत्रित किया था।


सम्मान समारोह में शामिल होकर खिलाड़ियों में उत्साह और आत्मविश्वास देखने को मिला। सभी प्रशिक्षु खिलाड़ी मंत्री से मिलकर गौरवान्वित महसूस कर रहे थे। इस अवसर पर कोच विजय कुमार ने कहा कि यह सम्मान केवल खिलाड़ियों ही नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। उन्होंने सरकार और खेल विभाग का आभार जताते हुए कहा कि इस तरह के प्रोत्साहन से खिलाड़ियों को और बेहतर करने की प्रेरणा मिलती है।

समारोह के अंत में खेल मंत्री ने सभी खिलाड़ियों के साथ सामूहिक फोटो भी खिंचवाई और सभी को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

