
लोकेशन- ऋषिकेश
संवाददाता – सागर रस्तोगी
नगर निगम ऋषिकेश के नवनियुक्त नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल ने कार्यभार संभालते ही साफ-सफाई, अतिक्रमण और डेंगू नियंत्रण को लेकर कड़े कदम उठाने शुरू कर दिए हैं।


उन्होंने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए, साथ ही पर्यावरण मित्रों के लिए बीट क्षेत्र निर्धारित कर दिया गया है ताकि उनकी जवाबदेही तय की जा सके।


डोर-टू-डोर वेस्ट कलेक्शन को मिलेगा नया रूप
नगर आयुक्त ने स्पष्ट किया है कि डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण की वर्तमान प्रणाली को और अधिक बेहतर बनाने के लिए प्रयास जारी हैं। इस सेवा में सुधार लाने के लिए फीडबैक सिस्टम को भी सक्रिय किया जाएगा, ताकि नागरिकों की शिकायतों का त्वरित समाधान हो सके।


त्रिवेणी घाट पर विशेष अभियान
ऋषिकेश का प्रमुख तीर्थ स्थल त्रिवेणी घाट साफ-सफाई के लिहाज से नगर आयुक्त की प्राथमिकताओं में शामिल है। घाट पर श्रद्धालुओं को असुविधा न हो, इसके लिए नगर आयुक्त ने जगह-जगह कूड़ेदान लगाने और जागरूकता डिस्प्ले बोर्ड लगाने के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही घाट से सटे फुटपाथों पर किए गए अस्थायी अतिक्रमण को भी जल्द हटाया जाएगा।

डेंगू से बचाव को लेकर सतर्कता
डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए नगर निगम जल्द ही एंटी-लार्वा स्प्रे का व्यापक अभियान शुरू करेगा। पर्यावरण मित्रों को इसके लिए प्रशिक्षित किया गया है, जो डेंगू से बचाव के टिप्स भी घर-घर जाकर देंगे। सोशल मीडिया के माध्यम से भी स्वास्थ्य जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।

स्टाफिंग और व्यवस्थागत सुधार पर भी ध्यान
नगर आयुक्त बिनवाल ने नगर निगम की कार्यक्षमता बढ़ाने के लिए मैनपावर बढ़ाने और कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान की भी बात कही है। उन्होंने कहा कि हर विभाग में जवाबदेही तय की जाएगी और नगरवासियों को साफ और व्यवस्थित शहर देने की जिम्मेदारी प्राथमिकता के साथ निभाई जाएगी।

