बोर जलाशय में डूबने से फौजी की मौत, 10 घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन

बोर जलाशय में डूबने से फौजी की मौत, 10 घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन

गदरपुर

क्षेत्र के बोर जलाशय में देर रात नहाने के दौरान एक फौजी जवान की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान हिमांशु मिश्रा के रूप में हुई है, जो वर्तमान में 5685A एससी बटालियन एमटी हल्द्वानी में तैनात थे।

जानकारी के अनुसार, हिमांशु मिश्रा मूल रूप से बिहार के रहने वाले थे, लेकिन वर्तमान में बेंगलुरु में निवास कर रहे थे। बीती रात वे किसी कार्यवश गदरपुर पहुंचे थे, जहां देर रात नहाने के दौरान अचानक जलाशय में डूब गए।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर एनडीआरएफ की टीम बुलाई गई, जिन्होंने करीब 10 घंटे तक रेस्क्यू अभियान चलाकर शव को जलाशय के गहरे पानी से बाहर निकाला।

मौके पर भारी संख्या में स्थानीय लोग भी एकत्र हो गए थे।

फौजी की अचानक मौत से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्यवाही की जा रही है।