
संजय जोशी
रानीखेत
भारतीय स्टेट बैंक के 70 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में क्षेत्रीय कार्यालय अल्मोड़ा के सौजन्य से रानीखेत शाखा में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 57 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया, जो कि अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज की विशेषज्ञ टीम के तकनीकी सहयोग से संपन्न हुआ।


मुख्य प्रबंधक प्रवीण त्रिपाठी ने बताया कि यह शिविर क्षेत्रीय प्रबंधक श्री कमल छाबड़ा के निर्देशन में आयोजित किया गया। उन्होंने बताया कि बैंक सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत जनपद अल्मोड़ा में विभिन्न स्थानों पर रक्तदान शिविर आयोजित कर रहा है।


मानव संसाधन प्रबंधक अजय कुमार मिश्र ने इस आयोजन को बैंक की सामाजिक प्रतिबद्धता का प्रतीक बताया और सभी बैंक कर्मियों तथा अधिकारियों का आभार प्रकट किया।


राजकीय मेडिकल कॉलेज, अल्मोड़ा के रक्त केंद्र प्रभारी, पैथोलॉजिस्ट डॉ. आशीष जैन ने बताया कि यह रक्त केंद्र कुमाऊं मंडल के पर्वतीय क्षेत्रों का एकमात्र केंद्र है जो मरीजों को रक्त कंपोनेंट की सुविधा उपलब्ध कराता है।
चिकित्सा सामाजिक कार्यकर्ता हेम बहुगुणा ने रक्तदान को आधुनिक युग की दधीचि परंपरा से जोड़ते हुए इसे भारतीय संस्कृति में दान की भावना का सशक्त उदाहरण बताया।


रक्तदान शिविर के सफल संचालन में डॉ. करण सिंह, डॉ. अक्षय कुमार, नर्सिंग अधिकारी तनुजा कन्याल, नीलम रावत तथा लैब टेक्नीशियन भाष्कर पांडेय की अहम भूमिका रही। इस मौके पर क्षेत्रीय कार्यालय से उप प्रबंधक संजीव कुमार, एएमसीसी मुख्य प्रबंधक निवेदिता सिंह सहित कई अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

शिविर में बैंक कर्मियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रमुख रूप से कुलबीर सिंह, आयुष पायल, कंचन कुमार आर्या आदि ने रक्तदान कर आयोजन को सफल बनाया।

