
ऋषिकेश
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर ऋषिकेश स्थित परमार्थ निकेतन में “वन अर्थ, वन हेल्थ” थीम पर 11वां अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव भव्य रूप से आयोजित किया गया।


इस आयोजन में 25 देशों के ब्रांड एंबेसेडर, हाईकमिश्नर और उच्चाधिकारी शामिल हुए, जिन्होंने योग की वैश्विक स्वीकार्यता और प्रभाव को सराहा।


महोत्सव का नेतृत्व परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती महाराज ने किया। उन्होंने कहा, “योग न हमें कभी थकाता है, न रोकता है — यह जीवन की यात्रा है। योग हमें खड़े रहना और डटे रहना सिखाता है। ‘करो योग, रहो निरोग’ और ‘रोज करो, मोज करो’ यही आज का संदेश है।”


इस अवसर पर ब्रांड एंबेसेडर डीपी सिंह ने भी योग के महत्व पर बल देते हुए कहा कि “निरोगी जीवन के लिए योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करना आवश्यक है। योग न केवल शरीर को स्वस्थ रखता है, बल्कि मन को भी स्थिर और शांत बनाता है।”


योग महोत्सव के दौरान अनेक योग गुरुओं और प्रशिक्षकों ने विविध योगासन, प्राणायाम और ध्यान की विधियों का प्रदर्शन किया।

विदेशी मेहमानों ने भारतीय योग परंपरा को अपनाने की प्रतिबद्धता जताई और इसे विश्व शांति और स्वास्थ्य का मार्ग बताया।

