योग दिवस के साथ ही हल्द्वानी में चला पुलिस का सत्यापन अभियान

योग दिवस के साथ ही हल्द्वानी में चला पुलिस का सत्यापन अभियान

हल्द्वानी

रिपोर्टर पंकज सक्सेना

जहां एक ओर पूरे देश में आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस धूमधाम से मनाया गया, वहीं दूसरी ओर हल्द्वानी पुलिस ने योग दिवस के अवसर पर जनसुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सघन सत्यापन अभियान भी चलाया।

क्षेत्रीय पुलिस अधीक्षक नितिन लोहानी ने योग दिवस कार्यक्रम में भाग लेने के पश्चात अपनी टीम के साथ हल्द्वानी क्षेत्र के सभी चौकी स्थलों में सत्यापन एवं चेकिंग अभियान की कमान संभाली। यह अभियान टीपी नगर, कुसुमखेड़ा, बनभूलपुरा, काठगोदाम जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में चलाया गया।

इस अभियान में एसएसआई कोतवाली, सभी थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी मौजूद रहे। पुलिस अधीक्षक नितिन लोहानी ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार यह सत्यापन अभियान निरंतर रूप से चलाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि, “जो लोग बाहरी हैं और किराये पर रह रहे हैं, उनका सत्यापन किया जाना आवश्यक है। जिनका सत्यापन नहीं पाया गया है, उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।”

पुलिस द्वारा लोगों को निर्देशित किया गया कि वे अपने किरायेदारों और बाहरी आगंतुकों का पुलिस में सत्यापन अवश्य कराएं। इसके साथ ही चालानी कार्रवाई भी की जा रही है, ताकि किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके।

पुलिस का यह अभियान आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा और जनसुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखते हुए हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जाएगी।