
रिपोर्ट हरीश भण्डारी
अल्मोड़ा
लंबे समय से लंबित भुगतानों को लेकर सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने सोमवार को जिला खाद्य आपूर्ति विभाग के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन के दौरान विक्रेताओं ने सरकार और विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपनी नाराज़गी जाहिर की।


प्रदर्शन कर रहे विक्रेताओं का कहना है कि महीनों से उनके पुराने बिलों का भुगतान नहीं किया गया है, जिससे उन्हें गंभीर आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। इसके विरोध में उन्होंने राशन वितरण रोक दिया है। जिले की 967 सस्ता गल्ला दुकानों पर राशन वितरण पूरी तरह से ठप हो गया है, जिससे लगभग 1,48,521 कार्डधारक प्रभावित हो रहे हैं।


विक्रेता संघ के जिलाध्यक्ष संजय शाह ने कहा, “हमने कई बार विभाग से अपने बकाया भुगतानों के लिए गुहार लगाई, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई।


अगर अब भी हमारी मांगों को नजरअंदाज किया गया या किसी भी विक्रेता पर जबरदस्ती कार्रवाई की गई,

तो जिले भर के सभी डीलर एकजुट होकर आंदोलन करेंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी विभाग की होगी।”

धरना स्थल पर मौजूद विक्रेताओं ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही लंबित भुगतानों का समाधान नहीं हुआ, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

