अल्मोड़ा दौरे पर पहुंचे केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री, बोले – मोदी सरकार के 11 वर्ष बेमिसाल

अल्मोड़ा दौरे पर पहुंचे केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री, बोले – मोदी सरकार के 11 वर्ष बेमिसाल

रिपोर्ट हरीश भण्डारी

अल्मोड़ा

अपने अल्मोड़ा दौरे के तहत केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री ने आज पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और केंद्र सरकार की उपलब्धियों को जनता के सामने रखा।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीते 11 वर्षों में भारत ने अभूतपूर्व विकास किया है।

“हर सेक्टर में हुआ सतत विकास”

मंत्री ने कहा कि सड़क, रेल, स्वास्थ्य, शिक्षा और रक्षा जैसे क्षेत्रों में देश ने नई ऊंचाइयां छुई हैं

केंद्र सरकार की योजनाओं ने गांव से लेकर शहर तक विकास की नई मिसाल कायम की है।

कांग्रेस पर साधा निशाना

कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए उन्होंने कहा,

“कांग्रेस ने लंबे समय तक सत्ता में रहकर देश की जनता को गुमराह किया। विकास के नाम पर सिर्फ वादे हुए, ज़मीनी हकीकत शून्य रही। यही वजह है कि आज जनता ने कांग्रेस को पूरी तरह नकार दिया है।”

कार्यकर्ताओं में जोश

पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद के दौरान उन्होंने आगामी चुनावों के लिए संगठन को मजबूत करने और केंद्र सरकार की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने का आह्वान किया।