मां पूर्णागिरि मेला 2025 का भव्य समापन, 20 लाख श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

मां पूर्णागिरि मेला 2025 का भव्य समापन, 20 लाख श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

स्थान: टनकपुर(चंपावत)
रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट

उत्तर भारत के प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां पूर्णागिरि धाम में 15 मार्च से प्रारंभ हुआ तीन माह का धार्मिक मेला रविवार देर शाम भव्य रूप से संपन्न हो गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने सर्वप्रथम मां पूर्णागिरि के दर्शन कर विधिवत पूजा-अर्चना की और जनपदवासियों की सुख, समृद्धि व शांति की कामना की।

इसके उपरांत ठुलीगाड़ कार्यक्रम स्थल पर आयोजित समापन समारोह में जिलाधिकारी ने मेले में योगदान देने वाले विभिन्न विभागों के अधिकारियों, सुरक्षा बलों, पर्यावरण मित्रों, मंदिर समिति के सदस्यों आदि को सम्मानित करते हुए उनके सफल संचालन में दिए गए योगदान की सराहना की।

मुख्यमंत्री की घोषणाओं पर तेजी से हो रहा कार्य

जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशों के तहत मेला क्षेत्र में सुविधाओं के विस्तार के लिए कार्य तेजी से चल रहे हैं।
इनमें शामिल हैं:

  • सुविधा केंद्रों का निर्माण
  • पेयजल, विद्युत और स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार
  • हेलीपैड, पार्किंग और संचार सुविधाओं का विकास
  • पूर्णागिरी क्षेत्र का मास्टर प्लान निर्माणाधीन

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप इस मेले को भविष्य में वर्षभर संचालित करने की योजना पर भी कार्यवाही जारी है।

20 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

मेला प्रशासन के अनुसार, मेला अवधि के दौरान 20 लाख से अधिक श्रद्धालु मां के दर्शन के लिए पहुंचे। इस दौरान शांति, सुव्यवस्था और समर्पण के साथ आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया।

मंदिर समिति ने भी जताया आभार

समारोह में पूर्णागिरी मंदिर समिति के अध्यक्ष किशन तिवारी ने भी मेले के सफल आयोजन पर जिलाधिकारी नवनीत पांडे को प्रतीक चिह्न भेंट कर सम्मानित किया और उनका आभार व्यक्त किया।