
टॉप -उत्तरकाशी
रिपोर्ट-महावीर सिँह राणा
वरुणाघाटी क्षेत्र की जीवन रेखा माने जाने वाले ज्ञानसू-साल्ड-उपरीकोट मोटर मार्ग की बदहाली से त्रस्त ग्रामीणों का गुस्सा सोमवार को जनसैलाब बनकर जिला मुख्यालय की सड़कों पर उतर पड़ा।


ग्रामीणों ने पीडब्ल्यूडी और पीएमजीएसवाई विभाग की लापरवाही के खिलाफ ज्ञानसू से कलक्ट्रेट तक उग्र रैली निकाली और डीएम कार्यालय के बाहर जोरदार नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया।


दस साल से बदहाल है सड़क, 17 करोड़ स्वीकृत फिर भी काम ठप
ग्रामीणों का आरोप है कि करीब दस वर्षों से यह सड़क निर्माण कार्य के लिए तरस रही है, जबकि सरकार की ओर से 17 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिल चुकी है।

लेकिन, पीएमजीएसवाई विभाग निविदा प्रक्रिया को बार-बार टाल रहा है, जिससे सड़क की हालत लगातार खराब होती जा रही है।


“जान हथेली पर रखकर करना पड़ता है सफर”
प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि सड़क पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हैं, जिससे दर्जनों गांवों के लोगों की आवाजाही जानलेवा बन चुकी है। बरसात में स्थिति और विकराल हो जाती है, जबकि स्कूली बच्चों और बीमार लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है।

डीएम को सौंपा ज्ञापन, चेताया – नहीं मानी मांग तो होगा बड़ा आंदोलन
गुस्साए ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर चेतावनी दी है कि यदि जल्द निविदा प्रक्रिया पूरी कर सड़क का डामरीकरण कार्य शुरू नहीं किया गया, तो वे सड़क पर उतरकर उग्र आंदोलन करेंगे।

