आईडीपीएल पुलिस को बड़ी सफलता: चरस तस्कर 256 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार

आईडीपीएल पुलिस को बड़ी सफलता: चरस तस्कर 256 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार

लोकेशन- ऋषिकेश

संवाददाता -सागर रस्तोगी

आईडीपीएल चौकी पुलिस ने सोमवार को एक संदिग्ध युवक को चेकिंग के दौरान 256 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया गया है

संदिग्ध की हरकतों से हुआ शक

कोतवाल प्रदीप राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि चौकी प्रभारी विनय शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम गोल चक्कर के निकट गेस्ट हाउस के बाहर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक युवक की संदिग्ध गतिविधियों पर संदेह हुआ। जब पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया तो वह घबरा गया और भागने लगा

पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पीछा कर उसे पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से 256 ग्राम चरस बरामद हुई

आरोपी की पहचान और कार्रवाई

आरोपी की पहचान अभिषेक निवासी बाल्मीकि बस्ती, रेलवे रोड, ऋषिकेश के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

कोतवाल ने की अपील

कोतवाल प्रदीप राणा ने कहा कि क्षेत्र में अवैध नशा कारोबार और शराब तस्करी पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने जनता से नशा बेचने या सेवन करने वालों की सूचना पुलिस को देने की अपील की है।

“सूचना देने वालों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। नशे के खिलाफ यह लड़ाई पुलिस और समाज दोनों की है।”