वेतन को तरसे NHM कर्मचारी, तीन महीने से नहीं मिला वेतन, काम छोड़ जताया विरोधचंपावत में 178 कर्मचारी, 376 आशा वर्कर्स और 5 डॉक्टर वेतन से वंचित | सीएमओ को सौंपा ज्ञापन

वेतन को तरसे NHM कर्मचारी, तीन महीने से नहीं मिला वेतन, काम छोड़ जताया विरोधचंपावत में 178 कर्मचारी, 376 आशा वर्कर्स और 5 डॉक्टर वेतन से वंचित | सीएमओ को सौंपा ज्ञापन

स्थान:चंपावत
रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के तहत जिले में स्वास्थ्य सेवाएं संचालित करने वाले कर्मचारी बीते तीन महीनों से वेतन के लिए जूझ रहे हैंवेतन न मिलने से नाराज कर्मचारियों ने सोमवार को कार्य बहिष्कार कर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) को ज्ञापन सौंपा, और जल्द समाधान की मांग की।

बजट स्वीकृति न होने से अटका वेतन

NHM कर्मचारी संगठन के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2025-26 में अब तक केंद्र या राज्य स्तर पर बजट स्वीकृत नहीं हुआ है, जिस कारण जिले के 178 NHM कर्मी, 376 आशा कार्यकर्ता और 5 डॉक्टरों को अप्रैल माह से अब तक वेतन नहीं मिला है

कर्मियों का कहना है, “वेतन न मिलने से रोजमर्रा की पारिवारिक जरूरतें पूरी नहीं हो पा रही हैं। लगातार तीन माह से बिना वेतन सेवा देना हमारी मजबूरी बन गई है।”

स्वास्थ्य सेवाएं हो रहीं प्रभावित

चंपावत जिले में NHM के माध्यम से जननी सुरक्षा योजना, आयुष्मान भारत, बाल स्वास्थ्य, टीकाकरण जैसे दर्जनों राष्ट्रीय कार्यक्रम संचालित होते हैं। कर्मचारियों का कहना है कि वेतन न मिलने की स्थिति में सेवाएं बाधित होना तय है, जिससे आम जनता पर सीधा असर पड़ेगा।

कर्मचारियों ने दी चेतावनी

कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द बजट स्वीकृति और वेतन भुगतान की व्यवस्था नहीं की गई, तो वे आंदोलन को और तेज करने पर विवश होंगे

ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख लोग शामिल

इस अवसर पर ज्ञापन देने वालों में
डीपीएम गौरव पांडे,
संजय पांडे,
दिनेश थ्वाल,
प्रवीण भट्ट,
अशोक जोशी,
दीपक पनेरू,
ममता मिश्रा,
अनीता भट्ट,
संजय बोहरा,
प्रदीप कार्की,
जगदीश जोशी,
मोहित मुरारी,
चंद्र मोहन लड़वाल,
रवि भट्ट,
शिव प्रसाद उपाध्याय,
संगीता जोशी सहित अन्य कई NHM कर्मी शामिल रहे।