
स्थान:लोहाघाट (चंपावत)
रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट
उत्तराखंड परिवहन निगम की खस्ताहाल बसों की हालत सुधरने का नाम नहीं ले रही है। सोमवार सुबह लोहाघाट से काशीपुर के लिए रवाना हो रही एक रोडवेज बस सिर्फ 1 किलोमीटर चलने के बाद ही पंचेश्वर टैक्सी स्टैंड के पास अचानक बीच सड़क में खराब हो गई।


इस वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारी जाम लग गया, जिससे यात्री और स्थानीय लोग घंटों परेशान रहे। यातायात कर्मी कांस्टेबल हेम महरा ने मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया।
ड्राइवर ने दी तकनीकी खराबी की जानकारी
बस चालक नंदन सिंह ने बताया कि वह बस को वर्कशॉप से लोहाघाट बस स्टेशन की ओर ला रहे थे और उसे काशीपुर भेजा जाना था। लेकिन बीच रास्ते में ही बस अचानक खराब हो गई। उन्होंने बताया कि वर्कशॉप से मैकेनिक को बुलाया गया है, जो बस की मरम्मत करेगा।


जनता में आक्रोश, रखरखाव पर सवाल
बस के सड़क में खराब होने से स्थानीय लोगों में भारी नाराजगी है। सामाजिक कार्यकर्ता हिमांशु ओली, विक्की ओली व अन्य नागरिकों ने कहा कि:


“परिवहन निगम की अधिकांश बसें खराब हालत में हैं। आए दिन ये बसें बीच सड़क में खराब हो जाती हैं, जिससे यात्रियों को न सिर्फ देरी बल्कि जाम जैसी समस्याओं से भी गुजरना पड़ता है।”

उनका आरोप है कि वर्कशॉप में स्पेयर पार्ट्स की भारी कमी है और बसों का सही से रख-रखाव नहीं किया जा रहा, जिससे ये हालात लगातार उत्पन्न हो रहे हैं।

नई बसों की मांग
स्थानीय नागरिकों और यात्रियों ने शासन, प्रशासन और परिवहन विभाग से लोहाघाट डिपो को नई बसें उपलब्ध कराने और वर्कशॉप व्यवस्था में सुधार की मांग की है।

