गड्ढों में तब्दील सीमांत पुल्ला-खालगढ़ सड़क पर फूटा जनाक्रोश, टैक्सी यूनियन ने की डामरीकरण की मांग

गड्ढों में तब्दील सीमांत पुल्ला-खालगढ़ सड़क पर फूटा जनाक्रोश, टैक्सी यूनियन ने की डामरीकरण की मांग

स्थान:लोहाघाट( चंपावत)
रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट

चंपावत जिले के लोहाघाट ब्लॉक की सीमांत पुल्ला-खालगढ़ सड़क की जर्जर हालत के खिलाफ रविवार को गुमदेश टैक्सी यूनियन ने मोर्चा खोल दिया। यूनियन अध्यक्ष मदन सिंह धोनी के नेतृत्व में टैक्सी चालकों ने पंचेश्वर टैक्सी स्टैंड पर लोक निर्माण विभाग (PWD) के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सड़क के तत्काल डामरीकरण की मांग की।

वाहन चालकों की पीड़ा:

मदन सिंह धोनी ने कहा कि

“सड़क पूरी तरह गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। बरसात में गड्ढों में पानी भर जाने से हालात और बदतर हो जाते हैं। बाइक सवार रोज गिर रहे हैं। गर्भवती महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे तक सुरक्षित नहीं हैं।”

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि

“कुछ माह पहले लोक निर्माण विभाग ने पैच वर्क किया था, लेकिन घटिया गुणवत्ता के चलते पूरा कार्य एक महीने में उखड़ गया। यह सिर्फ सरकारी धन की बर्बादी है।”

इन क्षेत्रों को जोड़ती है सड़क:

यह खराब सड़क पुल्ला, गुमदेश, रोसाल, पंचेश्वर, मडलक जैसे सीमांत ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ती है। क्षेत्र के सैकड़ों लोग रोज इसी मार्ग से आना-जाना करते हैं।

टैक्सी यूनियन की चेतावनी:

प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि अगर लोक निर्माण विभाग द्वारा जल्द सड़क का डामरीकरण नहीं किया गया, तो

  • क्षेत्रवासी और टैक्सी चालक पंचायत चुनाव का बहिष्कार करेंगे
  • साथ ही आंदोलन के लिए मजबूर होंगे

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि आने वाले दिनों में सड़क की मरम्मत नहीं हुई तो वे PWD कार्यालय का घेराव करेंगे।

प्रशासन पर सवाल:

स्थानीय लोगों ने यह भी सवाल उठाया कि जब बार-बार घटिया पैच वर्क होता है, तो इसकी जवाबदेही तय क्यों नहीं होती?
विभागीय लापरवाही की कीमत आम जनता की जान और जेब चुका रही है।