
ऋषिकेश
आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने के लिए एम्स चौकी पुलिस एक बार फिर एक्शन मोड में दिखाई दे रही है।


शनिवार को पुलिस ने सड़क किनारे ठेली-रेहड़ी लगाने वाले बाहरी लोगों का सत्यापन चेक अभियान चलाया।


अभियान के दौरान आधा दर्जन से अधिक ऐसे लोग पकड़े गए, जो बिना किसी पुलिस सत्यापन के कारोबार कर रहे थे। पुलिस ने न केवल उन्हें मौके पर फटकार लगाई, बल्कि संचालकों को चेतावनी दी कि आगे बिना सत्यापन पाए जाने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

एम्स चौकी प्रभारी निखलेश बिष्ट ने बताया कि अपराध नियंत्रण के उद्देश्य से समय-समय पर ऐसे चेकिंग अभियान चलाए जाते हैं।

उन्होंने कहा कि बिना सत्यापन के रह रहे बाहरी व्यक्तियों पर नजर रखी जा रही है और उचित दस्तावेज न मिलने पर कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस ने बाहरी राज्यों से आए लोगों को सलाह दी है कि वे जल्द से जल्द पुलिस चौकी में सत्यापन कराएं, ताकि भविष्य में किसी प्रकार की कार्रवाई से बचा जा सके।
