कैंची धाम में श्रद्धालुओं का सैलाब, प्रशासन की विशेष शटल सेवा से सुगम दर्शन

कैंची धाम में श्रद्धालुओं का सैलाब, प्रशासन की विशेष शटल सेवा से सुगम दर्शन

हल्द्वानी

विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम में आज बाबा नीम करौली महाराज आश्रम में स्थापना दिवस के अवसर पर विशाल मेले का भव्य आयोजन हो रहा है। बाबा के दर्शन के लिए उत्तराखंड ही नहीं, बल्कि देशभर से हजारों श्रद्धालु कैंची धाम पहुंच रहे हैं।

श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रशासन ने विशेष शटल सेवा शुरू की है। यह सेवा हल्द्वानी रोडवेज बस स्टेशन, केमू स्टेशन और काठगोदाम रेलवे स्टेशन से सुबह 4:00 बजे से शुरू कर दी गई थी, जो दिनभर श्रद्धालुओं को मंदिर तक पहुंचाने का कार्य कर रही है।

प्रशासन और पुलिस विभाग की मुस्तैदी
श्रद्धालुओं की सुविधा और सुचारु व्यवस्था के लिए सिटी मजिस्ट्रेट ए.पी. वाजपेयी, एआरटीओ मनीष कोठारी, और काठगोदाम थाना प्रभारी पंकज जोशी सहित प्रशासन, परिवहन और पुलिस विभाग की टीमें लगातार निगरानी कर रही हैं।

अब तक 160 से अधिक शटल गाड़ियां श्रद्धालुओं को कैंची धाम पहुंचा चुकी हैं। खासतौर पर ट्रेनों से पहुंचने वाले यात्रियों को स्टेशन से सीधे शटल के माध्यम से मंदिर तक भेजा जा रहा है, जिससे किसी प्रकार की असुविधा न हो।

दोपहिया वाहनों पर रोक
भीड़ और यातायात प्रबंधन को ध्यान में रखते हुए कैंची धाम की ओर दोपहिया वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है। काठगोदाम से रानीबाग तिराहे तक सख्त चेकिंग की जा रही है और गैर-मान्यताप्राप्त वाहनों को आगे बढ़ने नहीं दिया जा रहा है।

शांतिपूर्ण माहौल में दर्शन
प्रशासन की सख्त निगरानी और बेहतर समन्वय के चलते श्रद्धालु शांतिपूर्वक बाबा के दर्शन कर पा रहे हैं। कैंची धाम और उसके आसपास का क्षेत्र धार्मिक उत्सव के माहौल में डूबा हुआ है।