
हरिद्वार
हरिद्वार लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रह चुके वीरेंद्र रावत ने मौजूदा सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत पर तीखा हमला बोला है। हरिद्वार प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान रावत ने कहा कि सांसद क्षेत्र की जनता से पूरी तरह कटे हुए हैं और उनका जनता के मुद्दों से कोई वास्ता नहीं रह गया है।


“नदारद सांसद के पोस्टर खुद गवाही दे रहे हैं”
वीरेंद्र रावत ने कहा कि जिस तरह पूर्व सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ के खिलाफ “लापता सांसद” जैसे पोस्टर लगाए गए थे, ठीक उसी तरह सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत को लेकर भी बीते एक वर्ष में ऐसे ही पोस्टर हरिद्वार क्षेत्र में दिखाई दिए हैं।


केंद्र और राज्य सरकार पर भी निशाना
प्रेस वार्ता में रावत ने केंद्र और राज्य सरकार दोनों को महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के मुद्दों पर घेरा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकारी भर्तियों में लगातार घोटाले सामने आ रहे हैं, लेकिन सरकार मौन धारण किए हुए है।


उन्होंने महंगाई को जनता की सबसे बड़ी परेशानी बताते हुए आरोप लगाया कि सरकार के पास आम आदमी की चिंता करने का समय नहीं है, केवल प्रचार और दिखावे की राजनीति की जा रही है।

रावत ने कहा, “जनता सवाल पूछ रही है, लेकिन उनके सवालों का जवाब देने के लिए उनके जनप्रतिनिधि ही गायब हैं।”


