हरिद्वार में अवैध खनन पर प्रशासन का शिकंजा, तीन स्टोन क्रशर सील

हरिद्वार में अवैध खनन पर प्रशासन का शिकंजा, तीन स्टोन क्रशर सील

हरिद्वार
जनपद में लगातार मिल रही अवैध खनन की शिकायतों पर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देश पर भोगपुर क्षेत्र में छापेमारी करते हुए प्रशासनिक टीम ने तीन स्टोन क्रशरों पर शिकंजा कसा

एसडीएम जितेंद्र कुमार की अगुवाई में पहुंची टीम ने हिमगंगे स्टोन क्रशर पर बड़ी कार्रवाई करते हुए पाया कि क्रशर को पूर्व में सील किए जाने के बावजूद उसका संचालन किया जा रहा था। इस गंभीर उल्लंघन पर क्रशर स्वामी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

वहीं छापेमारी के दौरान गंगोत्री और नारायण स्टोन क्रशर पर भी तय मात्रा से अधिक खनन सामग्री पाए जाने पर दोनों क्रशरों को मौके पर ही सील कर दिया गया।

खनन माफियाओं में हड़कंप

प्रशासन की इस अचानक हुई कार्रवाई से अवैध खनन में लिप्त स्टोन क्रशर संचालकों में हड़कंप मच गया है। अधिकारियों ने स्पष्ट संकेत दिया है कि नियमों की अवहेलना करने वाले किसी भी खननकर्ता को बख्शा नहीं जाएगा।

प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, जिले में अवैध खनन पर नियंत्रण के लिए आगे भी इसी प्रकार की छापेमारी जारी रखी जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा है कि पर्यावरण संरक्षण और कानूनी अनुपालन को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।