
लक्सर तहसील क्षेत्र के डूंगरपुर गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब एक मगरमच्छ ने ग्रामीण पर हमला कर दिया। इस हमले में ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे 108 एम्बुलेंस की सहायता से हरिद्वार के जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उसका इलाज जारी है।


प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीण ईश्वर चंद और जोगिंद्र ने बताया कि गांव निवासी सुरेश का घर एक तालाब के निकट स्थित है। शनिवार सुबह सुरेश किसी काम से तालाब के पास पहुंचे ही थे कि अचानक पानी से निकलकर एक मगरमच्छ ने उन पर हमला कर दिया।

मगरमच्छ ने सुरेश का हाथ अपने जबड़ों में जकड़ लिया। काफी मशक्कत और साहस दिखाते हुए सुरेश ने किसी तरह खुद को मगरमच्छ की पकड़ से छुड़ाया। उनकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे, जिसके बाद मगरमच्छ तालाब में वापस चला गया। हमले में सुरेश के हाथ की खाल बुरी तरह उधड़ गई और नसें तक कट गईं। ग्रामीणों की मदद से उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।


पहले भी सामने आ चुके हैं मगरमच्छ
ग्रामीणों ने बताया कि यह पहली घटना नहीं है। पूर्व में भी डूंगरपुर गांव के तालाब में मगरमच्छ देखे और पकड़े जा चुके हैं। इस बार भी तालाब में मगरमच्छों की संख्या बढ़ती दिखाई दे रही है। ग्रामीणों ने प्रशासन से तालाब की सफाई कराने और मगरमच्छों को पकड़कर दूर सुरक्षित स्थान पर छोड़ने की मांग की है।

वन विभाग ने दी प्रतिक्रिया
रेंज अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि मगरमच्छ के हमले की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम को मौके पर भेज दिया गया है। मगरमच्छ को पकड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है और उसे जल्द ही किसी सुरक्षित स्थान पर छोड़ा जाएगा।


