
लोकेशन – लक्सर
रिपोर्टर – रामगोपाल
लक्सर गन्ना विकास समिति में लंबे इंतजार के बाद चुनावी प्रक्रिया का शुभारंभ हो गया है। समिति द्वारा अनंतिम मतदाता सूची जारी कर दी गई है। समिति से जुड़े 50 हजार से अधिक गन्ना किसान इस प्रक्रिया में भाग लेंगे।


बता दें कि समिति के चेयरमैन और डायरेक्टर पदों का कार्यकाल 20 नवंबर 2024 को समाप्त हो गया था, जिसके बाद प्रशासक की नियुक्ति की गई थी। अब समिति के नए बोर्ड के गठन की दिशा में कदम बढ़ा दिए गए हैं।


11 सर्किल, 307 प्रतिनिधि और 11 निदेशक
समिति को 11 सर्किलों में बांटा गया है। विशेष सचिव सूरजभान सिंह के अनुसार, 307 प्रतिनिधि और 11 निदेशक पदों के लिए चुनाव संपन्न होंगे। विजयी निदेशकों के बीच सभापति, उपसभापति एवं अन्य समितियों के नामित प्रतिनिधियों का चुनाव भी आगे किया जाएगा।


20-21 जून को दो चरणों में मतदान
निर्धारित कार्यक्रम के तहत 20 जून को छह निदेशक पदों और 21 जून को पांच निदेशक पदों के लिए चुनाव कराए जाएंगे। मतदान के तुरंत बाद उसी दिन विजयी प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी जाएगी।


14 जून को नामांकन प्रक्रिया, 4 जुलाई को अंतिम चरण
14 जून को नामांकन पत्रों की बिक्री और वापसी होगी। इसके बाद 4 जुलाई को निदेशक पदों के लिए मतदान होगा, जिसके पश्चात सभापति और उपसभापति के चुनाव कराए जाएंगे।


