
लोकेशन- ऋषिकेश
संवाददाता – सागर रस्तोगी
कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने योजनाओं और उपलब्धियों को बताया ऐतिहासिक, कहा- “यह अमृत काल सेवा, सुशासन और कल्याण का प्रतीक”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 11 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी द्वारा ऋषिकेश में प्रोफेशनल मीट का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री श्री सुबोध उनियाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।


सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में मंत्री सुबोध उनियाल ने मोदी सरकार की 11 वर्षों की विकास यात्रा का विस्तार से बखान किया। उन्होंने कहा कि
“मोदी सरकार के 11 वर्ष विकसित भारत के अमृत काल के रूप में जाने जाएंगे। यह काल सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण और राष्ट्र निर्माण का प्रतीक है।”


उन्होंने बताया कि बीते 11 वर्षों में उत्तराखंड को करीब 3 लाख करोड़ रुपये की योजनाएं केंद्र सरकार से प्राप्त हुई हैं। जिनमें प्रमुख हैं:
- ऑल वेदर रोड परियोजना
- ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन
- केदारनाथ और हेमकुंड साहिब रोपवे योजना
इसके अलावा, केंद्र सरकार द्वारा विभिन्न सेक्टरों में सुनियोजित विकास कार्य किए गए हैं।

मंत्री उनियाल ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी का उत्तराखंड से विशेष भावनात्मक जुड़ाव है। यह वही भूमि है जहां चार धाम—बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री—स्थित हैं। इसके अलावा हेमकुंड साहिब और पीरान कलियर जैसे धार्मिक स्थल भी यहीं हैं, जो उत्तराखंड को ‘दैवीय राज्य’ की पहचान दिलाते हैं।”


उन्होंने यह भी बताया कि स्थानीय युवाओं के लिए शीतकालीन यात्रा को बढ़ावा दिया जा रहा है, ताकि पर्यटन को बारहमासी बनाया जा सके और स्थानीय रोजगार के अवसर बढ़ें।
उत्तराखंड के पारंपरिक उत्पादों को देश-विदेश में पहचान दिलाने के प्रयासों का भी श्रेय मोदी सरकार को देते हुए मंत्री ने कहा कि आने वाले वर्षों में पर्यटन को और पंख दिए जाएंगे, जिससे राज्य का युवा उत्तराखंड में रहकर ही स्वरोजगार कर सके और राज्य को आत्मनिर्भर बनाने में योगदान दे।


