
हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने दी जानकारी, सभी नागरिकों से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील
हल्द्वानी, 12 जून।
उत्तराखंड की वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री एवं पूर्व वित्त मंत्री स्वर्गीय डॉ. इंदिरा हृदयेश की चतुर्थ पुण्यतिथि के अवसर पर 13 जून 2025, शुक्रवार को एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जा रहा है।


यह कार्यक्रम शाम 5 बजे से होटल सौरभ, नैनीताल रोड, हल्द्वानी में आयोजित होगा।
इस बात की जानकारी हल्द्वानी के विधायक एवं स्व. इंदिरा हृदयेश के पुत्र श्री सुमित हृदयेश ने दी।

उन्होंने कहा,
“मेरी माताजी स्व. डॉ. इंदिरा हृदयेश जी केवल एक राजनेता नहीं थीं, बल्कि वे विकास, सुशासन और जनसेवा की प्रतीक थीं। उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन प्रदेश के उत्थान और आमजन की सेवा के लिए समर्पित किया। उनका व्यक्तित्व, कार्यशैली और समर्पण भाव हमेशा आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत रहेगा।”


सुमित हृदयेश ने बताया कि यह श्रद्धांजलि सभा न केवल स्व. इंदिरा जी के अतुलनीय योगदान को याद करने का अवसर है, बल्कि हम सभी के लिए यह संकल्प लेने का क्षण भी है कि हम उनके दिखाए गए रास्ते पर चलते हुए समाज और प्रदेश की सेवा करें।

उन्होंने यह भी बताया कि कार्यक्रम में प्रदेश के वरिष्ठ नेता, जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, नागरिकगण एवं स्व. इंदिरा हृदयेश जी के अनुयायी बड़ी संख्या में उपस्थित रहेंगे। उन्होंने क्षेत्रवासियों, शुभचिंतकों और समर्थकों से समय पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित करने की अपील की है।


