
आरक्षित वर्गों और कश्मीरी विस्थापित छात्रों को मिलेगा विशेष लाभ
हल्द्वानी, 12 जून।
कुमाऊं विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी राजकीय महाविद्यालयों में स्नातक स्तर (बीए, बीएससी, बीकॉम) के लिए शैक्षणिक सत्र 2025-26 की प्रवेश प्रक्रिया को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी गई है।


कुलसचिव द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, सभी महाविद्यालयों में जुलाई माह में प्रवेश लिए जाएंगे और निर्धारित अंतिम तिथि के बाद किसी भी प्रकार का प्रवेश मान्य नहीं होगा।

प्रवेश ऑनलाइन आवेदन के आधार पर होगा, जिसके तहत विश्वविद्यालय मेरिट सूची जारी कर संबंधित कॉलेजों को उपलब्ध कराएगा।
आरक्षण प्रणाली पूर्ववर्ती शासनादेशों के अनुसार लागू रहेगी। अनुसूचित जाति, जनजाति, ओबीसी, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, महिलाएं, भूतपूर्व सैनिक, दिव्यांगजन और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों को प्रवेश में प्राथमिकता दी जाएगी।


वहीं कश्मीरी विस्थापित छात्रों को मानव संसाधन विकास मंत्रालय की गाइडलाइन के अनुसार विशेष छूट दी जाएगी।

छात्र अधिक जानकारी और प्रवेश प्रक्रिया की संपूर्ण गाइडलाइन कुमाऊं विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।


