
रिपोर्ट : ललित जोशी
स्थान : नैनीताल

सरोवर नगरी नैनीताल से 22 किलोमीटर दूर विकास भवन भीमताल परिसर में 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में योगाभ्यास कार्यक्रम का संचालन लगातार सुचारू रूप से जारी है। कार्यक्रम का आयोजन जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी के निर्देशानुसार किया जा रहा है।

योगाभ्यास का नेतृत्व नोडल अधिकारी डॉ. लक्ष्मण सिंह राणा कर रहे हैं। उनके साथ डॉ. मोहम्मद शकील, डॉ. शशि राणा, विमला शाह, फार्मासिस्ट मुकुंद जोशी, तथा पतंजलि योग अनुदेशक मिलकर सहभागियों को योगाभ्यास करा रहे हैं।

दो दर्जन से अधिक लोगों ने लिया योगाभ्यास में भाग
इस नियमित योग सत्र में लगभग दो दर्जन से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। सभी को योग से होने वाले शारीरिक व मानसिक लाभों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। साथ ही सरकार द्वारा विकसित ‘नमस्ते योग ऐप’ की जानकारी देकर प्रतिभागियों को इसके उपयोग के लिए प्रेरित किया गया।


21 जून को मुख्य कार्यक्रम के लिए किया जा रहा जागरूक
कार्यक्रम के अंतर्गत लोगों को 21 जून को आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मुख्य आयोजन में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया गया और बताया गया कि नियमित योग किस प्रकार जीवनशैली संबंधी रोगों से बचाव में सहायक है।


योग अभ्यास का यह क्रम आगामी दिनों तक चलता रहेगा, ताकि 21 जून को होने वाले मुख्य आयोजन में अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित की जा सके।

स्वस्थ समाज, सशक्त राष्ट्र की संकल्पना को आगे बढ़ाते हुए भीमताल में यह योग अभियान जन-जागरूकता और स्वास्थ्य संवर्धन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

