
रिपोर्टर -: आसिफ इक़बाल
लोकेशन -: रामनगर

रामनगर में बीती 7 जून को हुए सनसनीखेज गोलीकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मोहल्ला इंदिरा कॉलोनी निवासी मुकुल आर्य पर करीब डेढ़ दर्जन युवकों ने जान से मारने की नीयत से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था। हमले के दौरान एक तमंचे से फायर किया गया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी और भगदड़ मच गई थी।


कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि हमले के बाद घायल मुकुल की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए मुख्य शूटर ईशान उर्फ पव्वा, फारुख उर्फ सोनू, बिलाल, फरदीन और मोहम्मद अर्श को गिरफ्तार कर लिया है।


मुख्य आरोपी ईशान उर्फ पव्वा के कब्जे से 315 बोर का एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद किया गया है। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर भेज दिया है।


कोतवाल सैनी ने बताया कि घटना में शामिल अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की स्थानीय नागरिकों ने सराहना की है, साथ ही पीड़ित परिवार को न्याय मिलने की उम्मीद जताई है।


पुलिस ने क्षेत्र में शांति बनाए रखने और असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने की बात कही है।

