रुद्रपुर: भीम आर्मी कार्यकर्ताओं का जोरदार प्रदर्शन, विधायक पर मुकदमा दर्ज करने और जिला अध्यक्ष पर से केस हटाने की मांग

रुद्रपुर: भीम आर्मी कार्यकर्ताओं का जोरदार प्रदर्शन, विधायक पर मुकदमा दर्ज करने और जिला अध्यक्ष पर से केस हटाने की मांग

स्थान : सितारगंज
रिपोर्टर : मो0 आरिफ

नगर के मुख्य चौक पर सोमवार को भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का मुख्य उद्देश्य भीम आर्मी जिला अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार पर दर्ज मुकदमे को तत्काल खारिज करने और रुद्रपुर विधायक शिव अरोड़ा के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग करना था।

प्रदर्शनकारियों ने उपजिलाधिकारी रविंद्र कुमार जुवाडा को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि सत्येंद्र कुमार ने सोशल मीडिया पर विधायक शिव अरोड़ा की कथित टिप्पणी के विरोध में प्रतिक्रिया दी थी, जिसके तहत जूता दिखाकर इलाज करने की बात कही गई थी। इसके बाद भाजपा कार्यकर्ता की शिकायत पर पुलिस ने सत्येंद्र कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि ईद से दो दिन पूर्व विधायक शिव अरोड़ा ने मुस्लिम समुदाय को लेकर अपने सोशल मीडिया और न्यूज़ चैनल पर “कठमुल्ला” और “जिहादी” जैसे आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया था, जिससे जिले में धार्मिक सौहार्द को ठेस पहुंची।

प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि विधायक की टिप्पणियों से पूरे जिले का सांप्रदायिक माहौल बिगड़ने का खतरा पैदा हुआ। इसके बावजूद अब तक उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई, जबकि सत्येंद्र कुमार पर तुरंत मुकदमा दर्ज कर दिया गया।

भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने मांग की कि विधायक पर तत्काल मुकदमा दर्ज किया जाए, सत्येंद्र कुमार पर दर्ज केस को रद्द किया जाए और उन्हें पुलिस सुरक्षा प्रदान की जाए।

प्रशासनिक अधिकारियों ने ज्ञापन प्राप्त कर मामले की जांच और उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है।
स्थिति की संवेदनशीलता को देखते हुए क्षेत्र में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को टाला जा सके।