
स्थान : चंपावत
रिपोर्ट : लक्ष्मण बिष्ट

उत्तराखंड के चंपावत जिले में स्थित सिखों के पावन तीर्थ स्थल रीठा साहिब में इन दिनों तीन दिवसीय जोड़ मेला पूरे श्रद्धा और उत्साह के साथ चल रहा है। मेले में देश के विभिन्न हिस्सों के साथ-साथ विदेशों से भी हजारों की संख्या में सिख तीर्थ यात्री पहुंच रहे हैं और गुरुद्वारा साहिब के दर्शन कर धार्मिक अनुष्ठानों में भाग ले रहे हैं।


श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रीठा साहिब मार्ग पर जगह-जगह लंगर सेवा की व्यवस्था की गई है। लोहाघाट के खूना बोरा में उत्तर प्रदेश के बिलासपुर जिला रामपुर की सिख संगत द्वारा विशाल लंगर लगाया गया है, जहां तीर्थ यात्रियों के लिए चाय, पानी और नाश्ते की नि:शुल्क व्यवस्था की गई है।


आपसी सहयोग से लग रहा है लंगर
संगत के युवा सेवक विक्की मलवई और गगन चीमा ने बताया कि बिलासपुर की सिख संगत हर वर्ष जोड़ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा हेतु लंगर आयोजित करती है। इस बार भी संगत ने आपसी सहयोग से लंगर लगाया है, जिसमें बड़ी संख्या में तीर्थ यात्री भोजन और विश्राम का लाभ उठा रहे हैं।



सेवा में आनंद, सहयोग में समर्पण
विक्की मलवई ने कहा, “तीर्थ यात्रियों की सेवा करके आत्मिक संतोष मिलता है। यही असली सेवा है।” लंगर आयोजन में जगजीत सिंह, गुरप्रीत, निर्मल सिंह, जसविंदर सिंह समेत कई अन्य सेवक लगातार योगदान दे रहे हैं।

लोहाघाट पालिका अध्यक्ष को जताया धन्यवाद
संगत ने लोहाघाट पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा का भी धन्यवाद किया, जिन्होंने लंगर स्थल पर पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की। उनका सहयोग इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण रहा।

फिलहाल रीठा साहिब मार्ग पर चार से पांच लंगर सक्रिय हैं, जहां तीर्थ यात्रियों को गर्मजोशी से स्वागत और सेवा दी जा रही है।

