किच्छा में 54 ग्राम हेरोइन के साथ कुख्यात तस्कर गिरफ़्तार, अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कीमत 16 लाख से अधिक

किच्छा में 54 ग्राम हेरोइन के साथ कुख्यात तस्कर गिरफ़्तार, अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कीमत 16 लाख से अधिक

स्थान : किच्छा

जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए किच्छा के कुख्यात नशा तस्कर को करीब 54 ग्राम अवैध हेरोइन (स्मैक) के साथ गिरफ्तार किया है। बरामद स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 16 लाख रुपए से अधिक आंकी गई है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत यह सफलता हासिल हुई। गिरफ्तार आरोपी की पहचान विपिन कश्यप पुत्र महेंद्र पाल, निवासी टीचर कॉलोनी, वार्ड नंबर 6, थाना किच्छा के रूप में हुई है।

चेकिंग के दौरान गिरफ़्तारी

ANTF प्रभारी राजेश पांडे, थाना किच्छा प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी, उप निरीक्षक कौशल भाकुनी व टीम के अन्य सदस्य विनोद खत्री, महेश राम, अमित कुमार तथा महिला पुलिस कर्मी कंचन चौधरी की टीम ने यह कार्रवाई किच्छा बायपास रोड स्थित एफएसएल वाले सड़क कट के पास चेकिंग के दौरान की।

टीम ने चेकिंग के दौरान विपिन कश्यप को दबोचा और उसके पास से 53.98 ग्राम स्मैक बरामद की गई। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है।

पूरा परिवार रहा है नशा तस्करी में लिप्त

पुलिस के अनुसार, पकड़े गए आरोपी का पूरा परिवार पूर्व में भी नशा तस्करी के अपराधों में शामिल रहा है और एक दर्जन से अधिक एनडीपीएस एक्ट के मुकदमे दर्ज हैं। यह गिरफ्तारी स्थानीय पुलिस और एंटी नारकोटिक्स टीम के लिए एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।

पुलिस टीम का हुआ सम्मान

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने टीम की तत्परता और कार्यकुशलता की सराहना करते हुए उनकी पीठ थपथपाई और कहा कि नशे के सौदागरों के खिलाफ अभियान और तेज़ किया जाएगा।


जिला पुलिस नशे के खिलाफ पूरी तरह सख्त रुख अपनाए हुए है, और आगे भी ऐसी कार्रवाइयों का सिलसिला जारी रहेगा।