
स्थान : लक्सर
रिपोर्ट : राम गोपाल

लक्सर नगर के केशव नगर गोवर्धनपुर रोड निवासी रविंद्र सिंह ने अपने ही भाई जितेंद्र सिंह, भाभी पूजा और चार अन्य लोगों पर घर में घुसकर दीवार तोड़ने, मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। इस संबंध में रविंद्र सिंह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंप कर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।


रविंद्र सिंह के अनुसार, वह पांच भाइयों में से एक है और सभी भाइयों के बीच संपत्ति का विधिवत बंटवारा हो चुका है। बंटवारे के बाद उसने केशव नगर स्थित संपत्ति पर आवास का निर्माण कराया और फ्रंट में स्थित अपनी दुकान से होकर आवास में आने-जाने का रास्ता बनाया। आवासीय परिसर के आंगन के अंतिम छोर पर एक दीवार भी बना रखी थी।


रविंद्र ने तहरीर में बताया कि उसका भाई जितेंद्र और भाभी पूजा लगातार उस दीवार का विरोध कर रहे थे। सोमवार को विवाद उस समय बढ़ गया जब जितेंद्र, पूजा और चार बाहरी युवक मौके पर पहुंचे और दीवार को जबरदस्ती तोड़ दिया। रविंद्र का यह भी आरोप है कि उन्होंने उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी भी दी।


पुलिस कर रही मामले की जांच
पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की प्राथमिक जांच शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि प्राप्त शिकायत के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी और दोषियों पर आवश्यक धाराओं में मामला दर्ज किया जाएगा।




