रुद्रपुर विधायक की कथित टिप्पणी पर भीम आर्मी व आज़ाद समाज पार्टी ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

रुद्रपुर विधायक की कथित टिप्पणी पर भीम आर्मी व आज़ाद समाज पार्टी ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

स्थान : हल्द्वानी

रुद्रपुर विधायक शिव अरोड़ा की कथित अभद्र टिप्पणी को लेकर आज़ाद समाज पार्टी और भीम आर्मी ने संयुक्त रूप से राज्यपाल को ज्ञापन भेजते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है। हल्द्वानी में उप जिलाधिकारी के माध्यम से प्रेषित ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि विधायक द्वारा समुदाय विशेष को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया गया, जिससे रुद्रपुर क्षेत्र में सांप्रदायिक तनाव फैलाने का प्रयास हुआ।

भीम आर्मी जिलाध्यक्ष नफीस अहमद खान और आज़ाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष जीवन चंद्र आर्य ने बताया कि त्यौहार के समय की गई इस टिप्पणी से क्षेत्र की गंगा-जमुनी तहज़ीब को ठेस पहुंची है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन ने अब तक इस मामले में कोई संज्ञान नहीं लिया, जिससे विधायक के हौसले और बुलंद हो गए हैं। ज्ञापन में यह भी कहा गया कि विधायक पूर्व में भी ऐसे ही बयान देकर माहौल बिगाड़ने का प्रयास कर चुके हैं।

एकतरफा कार्रवाई का भी आरोप
ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि विधायक की कथित हेट स्पीच का विरोध करने पर आज़ाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया, जिसे प्रदर्शनकारियों ने “एकतरफा कार्रवाई” करार दिया है। उन्होंने इस कार्रवाई को न्याय के खिलाफ बताते हुए कड़ी निंदा की।

संवैधानिक कार्रवाई की मांग, चेतावनी भी दी
ज्ञापन में राज्यपाल से मांग की गई है कि विधायक शिव अरोड़ा पर तत्काल संवैधानिक कार्रवाई की जाए, अन्यथा क्षेत्र का सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ सकता है। साथ ही यह चेतावनी दी गई है कि यदि कार्रवाई नहीं हुई, तो भीम आर्मी और आज़ाद समाज पार्टी उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगी, जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।

ज्ञापन सौंपने वालों में ये रहे शामिल
ज्ञापन देने वालों में आज़ाद समाज पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सिराज अहमद, भीम आर्मी जिलाध्यक्ष नफीस अहमद खान, जिला अध्यक्ष जीवन चंद्र आर्य, खीम चंद्र आर्य, हरीश लोधी, सुलेमान मलिक, नवीन मूलनिवासी, रिज़वान गुड्डू, महेश चंद्र, लक्ष्मी नारायण समेत कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।