मोदी सरकार के 11 साल पूरे: मंत्री धन सिंह रावत ने गिनाईं उपलब्धियां

मोदी सरकार के 11 साल पूरे: मंत्री धन सिंह रावत ने गिनाईं उपलब्धियां

रिपोर्ट : हरीश भण्डारी
स्थान : अल्मोड़ा

केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार के 11 वर्ष पूरे होने पर उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री और अल्मोड़ा के प्रभारी मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने सोमवार को एक प्रेस वार्ता कर सरकार की उपलब्धियों को साझा किया। उन्होंने कहा कि बीते 11 वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश ने व्यापक स्तर पर प्रगति की है और आमजन तक विकास की रोशनी पहुंचाई गई है।

डॉ. रावत ने कहा कि मोदी सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास और मुफ्त राशन जैसी तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं को न सिर्फ लागू किया बल्कि उन्हें सफलतापूर्वक जन-जन तक पहुंचाया है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत अब तक करीब 4 करोड़ गरीब परिवारों को आवास उपलब्ध कराए गए हैं, जबकि 65 लाख से अधिक जरूरतमंदों को मुफ्त राशन मिल रहा है।

उत्तराखंड की योजनाओं पर भी डाली रोशनी
प्रेस वार्ता के दौरान मंत्री रावत ने उत्तराखंड में जारी विकास कार्यों का भी उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि टनकपुर-बागेश्वर रेललाइन की मांग को लेकर अब वास्तविक कदम उठाए जा चुके हैं और इस रेल परियोजना का सर्वे कार्य शुरू हो चुका है। साथ ही उन्होंने अल्मोड़ा की पेयजल समस्या का समाधान बताते हुए कहा कि शेराघाट-सरयू पंपिंग योजना को 365 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है, जिससे क्षेत्र की जल आपूर्ति व्यवस्था को मजबूती मिलेगी।

मंत्री रावत ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के संयुक्त प्रयासों से उत्तराखंड विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है और आने वाले वर्षों में यह गति और तेज होगी।