चंपावत: अराजक तत्वों ने मछली तालाब में डाली ज़हरीली दवा, 200 से अधिक मछलियों की मौत

चंपावत: अराजक तत्वों ने मछली तालाब में डाली ज़हरीली दवा, 200 से अधिक मछलियों की मौत

स्थान : चंपावत
रिपोर्ट : लक्ष्मण बिष्ट

जिले के बाराकोट ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत नदेड़ा के भनार गांव में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। स्थानीय किसान केदार बगौली के मछली तालाब में अराजक तत्वों ने जहरीली दवा डाल दी, जिससे तालाब में मौजूद 200 से अधिक मछलियों की मौत हो गई। इस घटना से मत्स्य पालक बगौली को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है और उनका परिवार गहरे सदमे में है।

केदार बगौली ने बताया कि रविवार शाम तक तालाब में मछलियां पूरी तरह सुरक्षित थीं, लेकिन सोमवार सुबह जब वे तालाब पहुंचे तो उन्होंने देखा कि तालाब की सारी मछलियां मरी हुई थीं। उन्होंने आरोप लगाया कि रात के समय किसी ने जानबूझकर तालाब में ज़हरीली दवा डालकर यह नुकसान पहुंचाया है।

बगौली ने दुख जताते हुए बताया कि उन्होंने मरी हुई मछलियों को गड्ढा खोदकर दफना दिया है। एक साथ इतनी बड़ी संख्या में मछलियों की मौत ने उनके मेहनत और सपनों पर पानी फेर दिया है। वर्ष 2020 में मनरेगा योजना के अंतर्गत तालाब का निर्माण कराया गया था और तब से बगौली परिवार मत्स्य पालन एवं सब्जी उत्पादन के ज़रिए अपना गुजर-बसर कर रहा था।

सामाजिक कार्यकर्ताओं ने की कार्रवाई की मांग
घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता मनोज जोशी मौके पर पहुंचे। उन्होंने इस घटना को बेहद निंदनीय बताया और प्रशासन से मांग की कि किसान केदार बगौली को उचित मुआवजा दिया जाए। जोशी ने कहा, “इस तरह की हरकतों से मेहनती किसानों का मनोबल टूटता है। प्रशासन को सख्त कदम उठाने चाहिए ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।”