श्री रीठा साहिब में तीन दिवसीय विश्व प्रसिद्ध जोड़ मेले का शुभारंभ, श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब

श्री रीठा साहिब में तीन दिवसीय विश्व प्रसिद्ध जोड़ मेले का शुभारंभ, श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब

स्थान : चंपावत (रीठा साहिब)
रिपोर्ट : लक्ष्मण बिष्ट

जनपद चंपावत के लधिया और रतिया नदियों के संगम पर स्थित पावन सिख तीर्थ गुरुद्वारा श्री रीठा साहिब में सोमवार से विश्व प्रसिद्ध तीन दिवसीय जोड़ मेला श्रद्धा और उल्लास के साथ आरंभ हो गया। मेले का शुभारंभ उपजिलाधिकारी पाटी नीतू डागर ने किया, उनके साथ कार सेवा प्रमुख बाबा बच्चन सिंह, बाबा सुरेंद्र सिंह तथा गुरुद्वारा प्रबंधक बाबा श्याम सिंह मौजूद रहे।

श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्थाएं

जिलाधिकारी नवनीत पांडे के निर्देश पर उपजिलाधिकारी ने मेले की समस्त व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण कर विभिन्न विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
उपजिलाधिकारी ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु मेले स्थल पर अस्थायी पार्किंग, कच्चा पुल, विश्राम स्थल, लंगर, स्वास्थ्य शिविर, पेयजल, शौचालय एवं स्वच्छता कर्मियों की अतिरिक्त तैनाती की गई है। साथ ही सुरक्षा हेतु पुलिस द्वारा चेक पोस्ट बनाए गए हैं और यातायात नियंत्रण के लिए भी विशेष प्रबंध किए गए हैं।

गुरु की कृपा से सुरक्षित और श्रद्धामय यात्रा की अपील

बाबा सुरेंद्र सिंह ने श्रद्धालुओं से अपील की कि पर्वतीय मार्गों में संयम से यात्रा करें। उन्होंने कहा, “गुरु महाराज की कृपा से मेले की सभी व्यवस्थाएं सुचारु हैं, सभी श्रद्धालु रीठा साहिब पधारें और मत्था टेकें।” उन्होंने श्री रीठा साहिब को एक दिव्य स्थान बताते हुए याद दिलाया कि यहीं गुरु नानक देव जी ने सत्संग कर कड़वे रीठे में मिठास भरकर प्रेम, सेवा और समर्पण का संदेश दिया था।

आध्यात्मिक वातावरण में डूबे श्रद्धालु

गुरुद्वारा प्रबंधक बाबा श्याम सिंह ने बताया कि “गुरु ग्रंथ साहिब के अखंड पाठ की मधुर ध्वनि के बीच श्रद्धालु भक्ति भाव से दर्शन लाभ ले रहे हैं।”
मेले की शुरुआत अखंड पाठ साहिब से हुई, जिसमें श्रद्धालु आध्यात्मिक आनंद की अनुभूति कर रहे हैं।

स्वर्गीय बाबा तरसेम सिंह यात्री निवास का उद्घाटन

इस अवसर पर कार सेवा प्रमुख बाबा बच्चन सिंह और बाबा सुरेंद्र सिंह ने “स्वर्गीय बाबा तरसेम सिंह जी यात्री निवास” का विधिवत उद्घाटन किया। यह 60 कमरों वाला यात्री निवास भविष्य में श्रद्धालुओं को अत्यंत सुविधा प्रदान करेगा।

प्रशासन और गुरुद्वारा प्रबंधन की संयुक्त तैयारी

मेले के शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित आयोजन हेतु प्रशासन, पुलिस विभाग और गुरुद्वारा प्रबंधन समिति द्वारा संयुक्त रूप से कार्य किया जा रहा है। आयोजन में बड़ी संख्या में राज्य व देशभर से आए श्रद्धालु, स्थानीय नागरिक, जनपद स्तरीय अधिकारी/कर्मचारी तथा प्रबंधन समिति के सदस्य उपस्थित रहे।