“विकसित भारत के अमृत काल” के तहत द्वाराहाट में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित, कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने किया जनसमस्याओं का समाधान

“विकसित भारत के अमृत काल” के तहत द्वाराहाट में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित, कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने किया जनसमस्याओं का समाधान

रिपोर्टर : संजय जोशी
स्थान : रानीखेत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 11 वर्ष पूर्ण होने पर “विकसित भारत का अमृत काल – सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण” कार्यक्रम के तहत सोमवार को विकासखंड द्वाराहाट के अंतर्गत रामलीला मैदान बग्वालीपोखर में एक बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने की।

इस शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और विभिन्न विभागीय योजनाओं का लाभ उठाया। मौके पर कैबिनेट मंत्री ने ग्राम्य विकास एवं हिमोत्थान योजना के अंतर्गत 32 स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को 15 लाख रुपये से अधिक के चेक वितरित किए। साथ ही 5 दिव्यांग व्यक्तियों को सहायक उपकरण और 5 महिलाओं को महालक्ष्मी किट प्रदान की गई।

प्रशस्ति पत्रों से किया गया सम्मानित

मंत्री डॉ. रावत ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 12 व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि महिलाओं को रोजगार हेतु दी गई यह धनराशि उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक सशक्त कदम है।

“जनता की समस्याओं का मौके पर ही समाधान हो” – मंत्री का निर्देश

शिविर में कुल 72 शिकायतें दर्ज की गईं, जबकि कई लोगों ने मौखिक रूप से भी समस्याएं रखीं। मंत्री ने सभी फरियादियों से व्यक्तिगत रूप से बातचीत की और संबंधित अधिकारियों को तत्काल समाधान के निर्देश दिए। अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आपसी समन्वय की कमी नहीं होनी चाहिए और सभी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर सुलझाया जाए।

विभागीय स्टॉल्स से 182 लोग लाभान्वित

शिविर में लगे विभिन्न विभागीय स्टॉल्स से 182 लोगों को प्रत्यक्ष लाभ मिला।

  • स्वास्थ्य विभाग ने 111 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाएं वितरित कीं।
  • विद्युत विभाग ने 11 उपभोक्ताओं के बिलों में सुधार किया।
  • ग्राम्य विकास एवं पंचायती राज विभाग ने 33 लोगों को प्रमाणपत्र और यूसीसी पंजीकरण जैसी सेवाएं प्रदान कीं।
  • पशुपालन विभाग ने 13 लाभार्थियों को पशुओं की दवा दी।
  • कृषि विभाग ने 5 किसानों को अनुदान पर कृषि यंत्र दिए।

प्रेस वार्ता में गिनाईं मोदी सरकार की उपलब्धियां

शिविर के बाद आयोजित प्रेस वार्ता में कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने केंद्र सरकार की 11 वर्षों की उपलब्धियां गिनाईं। उन्होंने बताया कि

  • देश में 7 नए IIT,
  • 570 नए विश्वविद्यालय,
  • हर नागरिक को आवास,
  • हर घर जल,
  • 5 लाख रुपये तक का निःशुल्क इलाज,
  • और 7 लाख से अधिक लोगों को निःशुल्क राशन जैसी ऐतिहासिक योजनाएं लागू की गई हैं।

डॉ. रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड राज्य तेजी से प्रगति कर रहा है। सशक्त भू-कानून और समान नागरिक संहिता जैसे ऐतिहासिक निर्णय राज्य को मजबूत बना रहे हैं।

उपस्थित गणमान्य

इस अवसर पर पलायन आयोग के सदस्य अनिल साही, पूर्व विधायक महेश नेगी, भाजपा जिलाध्यक्ष रानीखेत घनश्याम भट्ट, जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा, उपजिलाधिकारी द्वाराहाट, खंड विकास अधिकारी, तहसीलदार सहित कई जिला स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्रीय जनता उपस्थित रही।