
स्थान सितारगंज
नाम तामवीर अंसारी
भाजपा विधायक शिव अरोरा के कथित तौर पर मुस्लिम समुदाय के लिए “कठमुल्ला” शब्द के इस्तेमाल के बाद सियासी बवाल मच गया है। विधायक के बयान के विरोध में भीम आर्मी सड़कों पर उतर आई है। सितारगंज के तिरंगा चौराहे पर जिला अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने विधायक के खिलाफ नारेबाजी की और उनके पुतले पर लगी फोटो को जूतों से पीटा।


करीब एक घंटे तक चले इस प्रदर्शन में प्रदर्शनकारियों ने “जूता खोर विधायक” जैसे नारे लगाए और विधायक से मुस्लिम समाज से सार्वजनिक माफी की मांग की। सत्येंद्र कुमार ने कहा, “अगर यह बयान मुख्यमंत्री के इशारे पर दिया गया है


तो हम कसम खाते हैं, इस्लाम कबूल कर लेंगे।” उन्होंने विधायक की मानसिक स्थिति पर भी सवाल खड़े किए और चेतावनी दी कि अगर माफी नहीं मांगी गई, तो विरोध और तीव्र होगा।


भीम आर्मी ने यह भी आरोप लगाया कि विधायक शिव अरोरा पहले भी रुद्रपुर मार्केट से व्यापारियों की दुकानों को हटवाने में शामिल रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि जब-जब विधायक मुस्लिम विरोधी बयान देते हैं, हिंदू समाज के खिलाफ कोई न कोई षड्यंत्र सामने आता है, जिससे जनसामान्य का नुकसान होता है।


वहीं, सोशल मीडिया पर विधायक के बयान के साथ-साथ जिला अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार के तीखे बयानों के वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही हैं,

जिनमें वे विधायक की फोटो को जूता दिखाते नजर आ रहे हैं। मामला गरमाता जा रहा है और प्रशासन की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

