बाबा के वेश में चरस तस्कर गिरफ्तार, 1 किलो 110 ग्राम अवैध चरस बरामद

बाबा के वेश में चरस तस्कर गिरफ्तार, 1 किलो 110 ग्राम अवैध चरस बरामद

स्थान:लोहाघाट (चंपावत)
रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट

लोहाघाट क्षेत्र में बाबा के रूप में निवासरत एक व्यक्ति को पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान कुबेर नाथ पुत्र उमेश नाथ निवासी मोहम्मदपुर झाड़सा, थाना कोतवाली गुड़गांव, हरियाणा के रूप में हुई है।

एसपी चंपावत के निर्देशन में चलाए जा रहे नशा विरोधी अभियान के तहत लोहाघाट पुलिस द्वारा सुई क्षेत्र में चेकिंग के दौरान कुबेर नाथ को 1 किलो 110 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया।

थानाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कुबेर नाथ लोहाघाट क्षेत्र में लंबे समय से बाबा के वेश में रह रहा था। उसने ग्रामीणों का विश्वास जीत कर उनसे छोटी-छोटी मात्रा में चरस एकत्र करना शुरू किया और उसे हरियाणा ले जाकर बेचता था।

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से बरामद चरस के आधार पर थाना लोहाघाट में एनडीपीएस एक्ट की धारा 08/20 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह, उपनिरीक्षक हरीश प्रसाद (प्रभारी चौकी बाराकोट), हेड कांस्टेबल वजीर चंद, संजय जोशी और सुनील कुमार शामिल रहे।

पुलिस ने आमजन से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें ताकि समाज को नशे से मुक्त किया जा सके।