लक्सर के कुड़ी हबीबपूर में युवक विकास कुमार पर प्राणघातक हमला, ग्राम प्रधान पति समेत 4 पर दर्ज हुआ मुकदमा

लक्सर के कुड़ी हबीबपूर में युवक विकास कुमार पर प्राणघातक हमला, ग्राम प्रधान पति समेत 4 पर दर्ज हुआ मुकदमा

लोकेशन -लक्सर
रिपोर्टर -रामगोपाल

कुड़ी हबीबपूर गाँव निवासी विकास कुमार पर रंजिश के चलते प्राणघातक हमला किए जाने का मामला सामने आया है।

आरोप है कि विकास कुमार को खेत से लौटते समय ग्राम प्रधान पति प्रवीण सिंह और उसके परिवार के तीन अन्य सदस्यों ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।


घटना के बाद विकास कुमार को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस ने विकास की तहरीर के आधार पर ग्राम प्रधान पति प्रवीण सिंह सहित चार लोगों के खिलाफ

एससी/एसटी एक्ट की धाराओं समेत अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।