बेंगलुरु भगदड़ मामले में RCB के मार्केटिंग हेड निखिल सोसाले गिरफ्तार

बेंगलुरु भगदड़ मामले में RCB के मार्केटिंग हेड निखिल सोसाले गिरफ्तार

बेंगलुरु

IPL 2025 की चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की विजय परेड के दौरान बेंगलुरु में हुए भगदड़ मामले में 11 लोगों की दर्दनाक मौत हुई।

इस दुखद घटना की जांच में पुलिस ने अब तक पहली गिरफ्तारी की है, जिसमें RCB की मार्केटिंग टीम के हेड निखिल सोसाले भी शामिल हैं।

निखिल सोसाले, जो RCB के मार्केटिंग हेड हैं, आईपीएल 2025 के दौरान कई मैचों में टीम के साथ नजर आए थे।

खासकर वे कई बार अनुष्का शर्मा के साथ भी देखे गए थे, जो इस सीजन की सबसे चर्चित पर्सनालिटी में से एक रही हैं।

पुलिस ने निखिल सोसाले को मामले की जांच के सिलसिले में हिरासत में लिया है और अभी इस घटना की पूरी जांच जारी है।

भगदड़ के कारणों और आयोजन में सुरक्षा व्यवस्थाओं की जांच की जा रही है।