भीषण गर्मी में खटीमा बार एसोसिएशन ने लगाई छबील, राहगीरों को पिलाया मीठा शरबत

भीषण गर्मी में खटीमा बार एसोसिएशन ने लगाई छबील, राहगीरों को पिलाया मीठा शरबत

स्थान-खटीमा, ऊधम सिंह नगर

रिपोर्ट= अशोक सरकार

गर्मी की तपिश में जब पारा चढ़ा हुआ है, ऐसे में खटीमा बार एसोसिएशन ने मानव सेवा की मिसाल पेश करते हुए सिविल कोर्ट खटीमा गेट पर मीठे शरबत और चने के प्रसाद की छबील लगाई।

सितारगंज रोड से खटीमा आने वाले राहगीरों, स्थानीय नागरिकों और दूरदराज़ से आए ग्रामीणों — महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों — सभी ने इस छबील से राहत पाई और मीठे शरबत का स्वाद लेकर अपनी प्यास बुझाई।

हर साल निभा रहे सेवा का संकल्प

खटीमा बार एसोसिएशन हर वर्ष गर्मियों में सेवा कार्य के तहत छबील लगाता है, और इस वर्ष भी उन्होंने पारंपरिक भाव और समर्पण के साथ यह सराहनीय कार्य किया।

अधिवक्ताओं ने खुद सेवा में आगे आकर शरबत पिलाने और प्रसाद वितरण का जिम्मा उठाया।

नागरिकों ने की सराहना

स्थानीय लोगों और राहगीरों ने बार एसोसिएशन के इस कार्य की भूरी-भूरी प्रशंसा की।

उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी में जब प्यास से राहत नहीं मिलती, ऐसे में यह छबील किसी संजीवनी से कम नहीं।