देवदार बनी में अतिक्रमण पर एसडीएम सख्त, बुलडोजर चलने के आसार

देवदार बनी में अतिक्रमण पर एसडीएम सख्त, बुलडोजर चलने के आसार

स्थान:लोहाघाट (चंपावत)
रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एसडीएम लोहाघाट नीतू डांगर ने लोहाघाट डाक बंगले के समीप स्थित देवदार बनी का निरीक्षण किया, जहां उन्हें जंगल क्षेत्र में अतिक्रमण मिला।

निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने नगर पालिका अधिशासी अधिकारी सौरभ नेगी और वन विभाग को तत्काल प्रभाव से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए।

एसडीएम ने अतिक्रमण पर गहरी नाराजगी जताते हुए कहा कि “सरकारी भूमि और जंगलों पर कब्जा किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”

उन्होंने स्पष्ट किया कि जंगल को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

प्रशासन दिखा सकता है सख्ती

सूत्रों के अनुसार, प्रशासन का बुलडोजर मंगलवार को अतिक्रमण पर चल सकता है। इससे पहले संबंधित विभागों को आवश्यक तैयारी करने और अतिक्रमणकारियों को चेतावनी जारी करने के निर्देश दे दिए गए हैं।

जंगलों की सुरक्षा सर्वोपरि

एसडीएम नीतू डांगर ने कहा कि “वन संपदा हमारी धरोहर है, इसे बचाना हम सभी की जिम्मेदारी है। यदि किसी ने नियमों का उल्लंघन करते हुए जंगल या सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण किया है, तो उसे हटाया जाएगा।”