रानीखेत में युवाओं को मिला स्वास्थ्य का नया उपहार, स्मृति वन में ओपन जिम का शुभारंभ

रानीखेत में युवाओं को मिला स्वास्थ्य का नया उपहार, स्मृति वन में ओपन जिम का शुभारंभ

रिपोर्ट – संजय जोशी
स्थान – रानीखेत

रानीखेत क्षेत्र के युवाओं और स्वास्थ्य प्रेमियों के लिए विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एक बड़ी सौगात दी गई है। कैंट बोर्ड द्वारा दीवान सिंह हॉल के पास स्मृति वन में बनाए गए ओपन जिम का शुभारंभ कुमाऊं रेजिमेंटल सेंटर के कमांडेंट व छावनी परिषद के अध्यक्ष ब्रिगेडियर संजय कुमार यादव ने किया।

इस ओपन जिम में स्थानीय लोग अब निःशुल्क व्यायाम कर सकेंगे। जिम के साथ-साथ योग अभ्यास के लिए विशेष प्लेटफॉर्म भी बनाए गए हैं, जहां लोग पेड़ों की शीतल छांव में बैठकर योग साधना कर सकते हैं।

पर्यावरण दिवस पर 200 पौधों के रोपण का लक्ष्य

इस अवसर पर ब्रिगेडियर संजय कुमार यादव, कैंट सीईओ कुनाल रोहिला, और छावनी परिषद के नामित सदस्य मोहन नेगी ने वृक्षारोपण करते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

छावनी परिषद ने इस बार स्मृति वन में 200 पौधे लगाने का लक्ष्य तय किया है। हर वर्ष 5 जून को वृहद वृक्षारोपण अभियान छावनी क्षेत्र में आयोजित किया जाता है।

कला प्रतियोगिता में छात्रों को मिला सम्मान

कार्यक्रम के दौरान कला प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। बच्चों के उत्साह ने कार्यक्रम में विशेष रंग भरा।

कैंट एरिया में 12,000 पौधों का लक्ष्य

ब्रिगेडियर यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि “पिछले वर्ष कैंट बोर्ड द्वारा 12,000 पौधे लगाए गए थे। इस वर्ष भी कैंट एरिया में लगभग इतने ही पौधों का वृक्षारोपण किया जाएगा।” साथ ही उन्होंने बताया कि तीन स्थानों पर ओपन जिम तैयार किए गए हैं, और योग के लिए नई जगहों पर प्लेटफॉर्म भी बनाए जा रहे हैं।