
नैनीताल।
जिले के मल्लीताल क्षेत्र में दस्तावेजी सत्यापन के दौरान एक बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है, जहां एक अज्ञात व्यक्ति ने दूसरे के पते का वर्षों तक दुरुपयोग कर आधार कार्ड बनवाया और उसका विभिन्न सरकारी व गैर-सरकारी कार्यों में इस्तेमाल करता रहा।


शिकायतकर्ता अमित लाल शाह की तहरीर पर कोतवाली मल्लीताल में आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी है।

शिकायत में अमित लाल शाह ने बताया कि उनका पैतृक निवास (मकान संख्या 21, बड़ा बाजार, मल्लीताल) है, जहां अब्दुल अलीम खान नामक व्यक्ति का आधार कार्ड बना हुआ पाया गया, जबकि उस व्यक्ति या उसके परिवार का इस पते से कोई लेना-देना नहीं है।


अमित शाह ने यह भी स्पष्ट किया कि उक्त व्यक्ति को इस पते पर कभी रहने की अनुमति नहीं दी गई थी, बावजूद इसके उसने न सिर्फ 2015 से अपने नाम पर, बल्कि अपने परिजनों के नाम पर भी आधार कार्ड बनवाए और इन दस्तावेजों का दुरुपयोग किया।
पुलिस ने शुरू की गहन जांच, फर्जी दस्तावेजों की होगी जांच
एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उपनिरीक्षक दीपक कार्की को जांच अधिकारी नियुक्त किया है और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी ने आधार कार्ड का इस्तेमाल कई संस्थानों में किया है। अब पुलिस अन्य संवेदनशील दस्तावेजों और उपयोगों की भी पड़ताल कर रही है।
आधार कार्ड निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू
मल्लीताल कोतवाली पुलिस द्वारा मामले की विस्तृत विवेचना जारी है। साथ ही आधार से जुड़े संबंधित विभागों को सूचित कर फर्जी दस्तावेजों को निरस्त करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।


