अल्मोड़ा माल रोड पर अतिक्रमण और अवैध पार्किंग के खिलाफ प्रशासन की सख्त कार्रवाई

अल्मोड़ा माल रोड पर अतिक्रमण और अवैध पार्किंग के खिलाफ प्रशासन की सख्त कार्रवाई

एसडीएम के नेतृत्व में चला संयुक्त अभियान, व्यापारियों में मचा हड़कंप

रिपोर्ट – हरीश भण्डारी
अल्मोड़ा
माल रोड पर अतिक्रमण और अवैध रूप से खड़े वाहनों के चलते आए दिन लगने वाले जाम की समस्या को गंभीरता से लेते हुए, प्रशासन, पुलिस और नगर निगम की संयुक्त टीम ने शनिवार को सघन अभियान चलाया। अभियान का नेतृत्व एसडीएम सदर संजय कुमार ने किया।

कार्रवाई के दौरान नो पार्किंग जोन में खड़े कई वाहनों के चालान किए गए और दुकानों के सामने किए गए अतिक्रमण को हटाया गया। प्रशासन की सख्ती को देखकर व्यापारियों और दुकानदारों में हड़कंप मच गया।

दोबारा अतिक्रमण पर होगी कड़ी कार्रवाई

एसडीएम संजय कुमार ने अतिक्रमणकारियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि, “भविष्य में अतिक्रमण पाए जाने पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। सार्वजनिक स्थानों पर अतिक्रमण किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”

यातायात व्यवस्था सुचारू करने की पहल

माल रोड अल्मोड़ा शहर की व्यस्ततम सड़कों में से एक है, जहां बेतरतीब पार्किंग और अतिक्रमण से यातायात व्यवस्था चरमरा जाती है। प्रशासन की इस कार्रवाई से आम नागरिकों और वाहन चालकों ने राहत की उम्मीद जताई है।